चालकता का विमीय सूत्र Dimensional formula for conductivity
चालकता का विमीय सूत्र Dimensional formula for conductivity चालकता की परिभाषा किसी पदार्थ से बने किसी ' चालक ' के दो सिरों के बीच विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो इसमें आवेश प्रवाहित होने लगते हैं जिसे विद्युत धारा कहते हैं। आंकिक रूप से धारा घनत्व J तथा विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E के अनुपात को चालकता कहते हैं। इसे σ से प्रदर्शित करते है। अर्थात σ = J/E. इसका मात्रक म्हो/मीटर होता है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना चालकता का भौतिक सूत्र σ = J/E चालकता का विमीय सूत्र = धारा घनत्व J की विमा / विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E की विमा चालकता का विमीय सूत्र = [M 0 L -2 T 0 A 1 ]/[M 1 L 1 T -3 A -1 ] अतः चालकता का विमीय सूत्र = [M -1 L -3 T 3 A 2 ]