Posts

Showing posts with the label Dimensional formula of electric current

विद्युत धारा का विमीय सूत्र Dimensional formula of electric current

Image
विद्युत धारा का विमीय सूत्र  dimensional formula of electric current विद्युत धारा की परिभाषा आवेश के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। ठोस चालकों में आवेश का प्रवाह इलेक्ट्रॉनों के एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानान्तरण के कारण होता है , जबकि द्रवों जैसे- अम्लों , क्षारों व लवणों के जलीय विलयनों तथा गैसों में यह प्रवाह आयनों की गति के कारण होता है।  साधारणः विद्युत धारा की दिशा धन आवेश के गति की दिशा की ओर तथा ॠण अवेश के गति की विपरीत दिशा में मानी जाती है। ठोस चालकों में विद्युत धारा की दिशा , इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के विपरीत मानी जाती है। एस. आई. पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर होता है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना विद्युत मूलभूत भौतिक राशि है , जिसका मान प्रति सेकण्ड किसी चालक से गुजरने वाले अनुप्रस्थ क्षेत्रफल पर आवेश के बराबर होता है , अतः धारा की इस परिभाषा से , i = q/t चूँकि धारा एक मूलभूत भौतिक राशि है अतः इसकी विमा कोई प्रतीक होगा। अतः धारा   का विमीय सूत्र = [ A]