ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat
ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat ऊष्मा की परिभाषा किसी पदार्थ के गर्म या ठंढे होने के कारण उसमें जो ऊर्जा होती है उसे उसकी ऊष्मीय ऊर्जा कहते हैं। इसे Q से प्रदर्शित करते है। अन्य ऊर्जा की तरह इसका मात्रक भी जूल ( Joule) होता है पर इसे कैलोरी ( Calorie) में भी व्यक्त करते हैं। विमीय-सूत्र ज्ञात करना ऊष्मा ऊर्जा का ही एक रूप होती है, अर्थात् जब किसी निकाय तथा उसके चारो ओर के परिवेश के मध्य जब उनके तापमान मे अन्तर हेाता है तो ऊर्जा का आदान-प्रदान हेाने लगता है। यह आदान-प्रदान उष्मा के रूप में होता है। ऊष्मा का विमीय सूत्र = कार्य का विमीय सूत् अतः ऊष्मा का विमीय सूत्र = [ML 2 T -2 ]