Posts

Showing posts with the label dimensional formula for heat

ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat

Image
ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat ऊष्मा का विमीय सूत्र dimensional formula for heat ऊष्मा की  परिभाषा     किसी पदार्थ के गर्म या ठंढे होने के कारण उसमें जो ऊर्जा होती है उसे उसकी ऊष्मीय ऊर्जा कहते हैं। इसे Q से प्रदर्शित करते है।  अन्य ऊर्जा की तरह इसका मात्रक भी जूल ( Joule) होता है पर इसे कैलोरी ( Calorie) में भी व्यक्त करते हैं। विमीय-सूत्र ज्ञात करना       ऊष्मा ऊर्जा का ही ए‍क रूप होती है, अर्थात् जब किसी निकाय तथा उसके चारो ओर के परिवेश के मध्‍य जब उनके तापमान मे अन्‍तर हेाता है तो ऊर्जा का आदान-प्रदान हेाने लगता है। यह आदान-प्रदान उष्‍मा के रूप में होता है। ऊष्मा का विमीय सूत्र = कार्य का विमीय सूत् अतः ऊष्मा का विमीय सूत्र = [ML 2 T -2 ]

ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for Temperature

Image
ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for Temperature ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for  Temperature      तापमान किसी वस्तु की उष्णता की माप है, अर्थात् , तापमान से यह पता चलता है कि कोई वस्तु ठंढी है या गर्म।  उदाहरणार्थ , यदि किसी एक वस्तु का तापमान 20 डिग्री है और एक दूसरी वस्तु का 40 डिग्री , तो यह कहा जा सकता है कि दूसरी वस्तु प्रथम वस्तु की अपेक्षा गर्म है।  गैसों के अणुगति सिद्धान्त के विकास के आधार पर यह माना जाता है कि किसी वस्तु का ताप उसके सूक्ष्म कणों (इलेक्ट्रॉन , परमाणु तथा अणु) के यादृच्छ गति (रैण्डम मोशन) में निहित औसत गतिज ऊर्जा के समानुपाती होता है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना   ताप एक मूलभूत भौतिक राशि है अतः इसका विमीय सूत्र कोई एक प्रतीक चिन्ह होगा।   भौतिकी में ताप की विमा को प्रकट करने के लिए θ प्रयुक्त किया जाता है।   अतः ताप का विमीय सूत्र = [ θ ]