Posts

Showing posts with the label Definitions of Basic Units

मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units

Image
मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units वे मात्रक जिनके द्वारा मूलभूत भौतिक राशियों का मापन किया जाता है मूल मात्रक कहलाते ही । ये सात है मीटर किलोग्राम सेकण्ड ऐम्पियर केल्विन मोल केण्डिला 1- मीटर प्रकाश द्वारा निर्वात में एक सेकंड के 299,792,458 वें समय अंतराल में तय किए गए पथ की लंबाई एक मीटर है। ( 1983 से मान्य) 2- किलोग्राम   फ्रांस में पेरिस के पास सेवरिस में अंतर्राष्ट्रीय माप-तोल विभाग में रखे प्लेटिनम-इरिडियम मिश्रधातु से बने सिलिंडर का द्रव्यमान मानक किलोग्राम है । ( 1889 से मान्य) 3- सेकण्ड   एक सेकंड वह अंतराल है जो सीजियम के समस्थानिक- 133 के परमाणु के विशेष विकिरण के 9,192,631,770 कंपनों की अवधि के बराबर है । ( 1967 से मान्य) 4- ऐम्पियर   एक ऐम्पियर वह नियत विद्युत् धारा है जो कि निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे अनंत लंबाई वाले समानांतर एवं नगण्य वृत्तीय अनुप्रस्थ काट में प्रवाहित होने पर , तारों के बीच प्रति मीटर लंबाई पर 2× 10 -7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है । ( 1948 से मा...