मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units
![]() |
| मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units |
मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units
वे मात्रक जिनके द्वारा मूलभूत भौतिक राशियों का मापन किया जाता है मूल मात्रक कहलाते ही । ये सात है
- मीटर
- किलोग्राम
- सेकण्ड
- ऐम्पियर
- केल्विन
- मोल
- केण्डिला
1- मीटर
प्रकाश द्वारा निर्वात में एक सेकंड के 299,792,458 वें समय अंतराल में तय किए गए पथ की लंबाई एक मीटर है। (1983 से मान्य)
2- किलोग्राम
फ्रांस में पेरिस के पास सेवरिस में अंतर्राष्ट्रीय माप-तोल विभाग में रखे प्लेटिनम-इरिडियम मिश्रधातु से बने सिलिंडर का द्रव्यमान मानक किलोग्राम है । (1889 से मान्य)
3- सेकण्ड
एक सेकंड वह अंतराल है जो सीजियम के समस्थानिक- 133 के परमाणु के विशेष विकिरण के 9,192,631,770 कंपनों की अवधि के बराबर है । (1967 से मान्य)
4- ऐम्पियर
एक ऐम्पियर वह नियत विद्युत् धारा है जो कि निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे अनंत लंबाई वाले समानांतर एवं नगण्य वृत्तीय अनुप्रस्थ काट में प्रवाहित होने पर, तारों के बीच प्रति मीटर लंबाई पर 2× 10-7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है । (1948 से मान्य)
5- केल्विन
जल के त्रिक-बिंदु के ऊष्मागतिक ताप के 1/273.16 वें भाग को केल्विन कहते है। (1967 से मान्य)
6- मोल
मोल, किसी निकाय में पदार्थ की वह मात्रा है जिसमें मूल सत्वों (तत्वों) की संख्या उतनी ही है जितने 0.012 kg कार्बन- 12 में परमाणुओं की संख्या। (1971 से मान्य)
7- केण्डिला
कैंडेला, किसी दिशा में 500× 1012Hz आवृत्ति वाले स्रोत की ज्योति-तीव्रता है जो उस दिशा में (1/683) वाट, प्रति स्टिरेडियन की विकिरण तीव्रता का एकवर्णीय प्रकाश उत्सर्जित करता है। (1979 से मान्य)

Comments
Post a Comment