मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units

मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units

मूल मात्रकों की परिभाषाएं Definitions of Basic Units

वे मात्रक जिनके द्वारा मूलभूत भौतिक राशियों का मापन किया जाता है मूल मात्रक कहलाते ही । ये सात है

  1. मीटर
  2. किलोग्राम
  3. सेकण्ड
  4. ऐम्पियर
  5. केल्विन
  6. मोल
  7. केण्डिला

1- मीटर

प्रकाश द्वारा निर्वात में एक सेकंड के 299,792,458 वें समय अंतराल में तय किए गए पथ की लंबाई एक मीटर है। (1983 से मान्य)

2- किलोग्राम 

फ्रांस में पेरिस के पास सेवरिस में अंतर्राष्ट्रीय माप-तोल विभाग में रखे प्लेटिनम-इरिडियम मिश्रधातु से बने सिलिंडर का द्रव्यमान मानक किलोग्राम है । (1889 से मान्य)

3- सेकण्ड 

एक सेकंड वह अंतराल है जो सीजियम के समस्थानिक- 133 के परमाणु के विशेष विकिरण के 9,192,631,770 कंपनों की अवधि के बराबर है । (1967 से मान्य)

4- ऐम्पियर 

एक ऐम्पियर वह नियत विद्युत् धारा है जो कि निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे अनंत लंबाई वाले समानांतर एवं नगण्य वृत्तीय अनुप्रस्थ काट में प्रवाहित होने पर, तारों के बीच प्रति मीटर लंबाई पर 2× 10-7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है । (1948 से मान्य)

5- केल्विन 

जल के त्रिक-बिंदु के ऊष्मागतिक ताप के 1/273.16 वें भाग को केल्विन कहते है। (1967 से मान्य)

6- मोल 

मोल, किसी निकाय में पदार्थ की वह मात्रा है जिसमें मूल सत्वों (तत्वों) की संख्या उतनी ही है जितने 0.012 kg कार्बन- 12 में परमाणुओं की संख्या। (1971 से मान्य)

7- केण्डिला 

कैंडेला, किसी दिशा में 500× 1012Hz आवृत्ति वाले स्रोत की ज्योति-तीव्रता है जो उस दिशा में (1/683) वाट, प्रति स्टिरेडियन की विकिरण तीव्रता का एकवर्णीय प्रकाश उत्सर्जित करता है। (1979 से मान्य)

Comments

Popular posts from this blog

चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic flux

स्थिति-समय ग्राफ Position-Time Graph

ऊष्मा चालकता गुणांक का विमीय सूत्र Dimensional formula of thermal conductivity coefficient