Posts

Showing posts with the label dimensional formula of planck's constant

प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र // dimensional formula of planck's constant

Image
प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र dimensional formula of planck's constant प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र //   dimensional formula of planck's constant प्लांक नियतांक की  परिभाषा       प्लांक के अनुसार विकिरण का उत्सर्जन अथवा अवशोषण सतत न होकर निश्चित ऊर्जा के बंडलों या पेकिटो के रूप में होता है। जिसे फोटोन कहते है। प्रत्येक फोटोन में निश्चित संवगे निहित होता है , जिसका मान विकिरण की आवृति के समानुपती होता है। यदि विकिरण की आवृति ν है तो प्रत्येक फोटोन से सम्बन्धित ऊर्जा E=h ν तथा संवेग P=h ν /c  जहाँ, h प्लांक नियतांक है जिसका मान 6.6 × 10 30 जुल-सेकण्ड तथा c प्रकाश की चाल है जिसका मान 3 × 10 8 मीटर/सेकण्ड होता है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना प्लांक नियतांक का भौतिक सूत्र h = E/ ν प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = ऊर्जा E का विमीय सूत्र / आवृति ν का विमीय सूत्र प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -2 ]/[T -1 ] अतः प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -1 ]  ============