Posts

Showing posts with the label Fundamental and Derived Quantities

मूलभूत तथा व्युत्पन्न राशियाँ Fundamental and Derived Quantities

Image
मूलभूत तथा व्युत्पन्न राशियाँ Fundamental and Derived Quantities मूलभूत तथा व्युत्पन्न राशियाँ Fundamental and Derived Quantities स्वतंत्रता और परस्पर निर्भरता के आधार पर भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है – मूल राशियाँ व्युत्पन्न राशियाँ 1- मूल राशियाँ      वे भौतिक राशियाँ जो किसी अन्य भौतिक राशि पर निर्भर नहीं करती, जो पूर्णतः स्वतंत्र होती है, मूल भौतिक राशियाँ कहलाती है। अब तक सात मूल भौतिक राशियाँ मानी गई है-  लम्बाई  द्रव्यमान  समय  विद्युत धारा ताप पदार्थ की मात्रा ज्योति तीव्रता  2- व्युत्पन्न राशियाँ      वे भौतिक राशियाँ जो मूल भौतिक राशि पर निर्भर नहीं करती, तथा जो मूल राशियों की विभिन्न घातों से भाग या गुणनफल द्वारा व्युत्पन्न किया जा सकता है, व्युत्पन्न भौतिक राशियाँ कहलाती है। सात मूल भौतिक राशियों को छोड़कर अन्य सभी भौतिक राशियों को व्युत्पन्न राशियाँ माना गया है। जैसे - वेग त्वरण बल ऊर्जा कार्य धारित विद्युत विभव आदि