विशिष्ठ प्रतिरोध का विमीय सूत्र Dimensional formula for specific resistance
विशिष्ठ प्रतिरोध का विमीय सूत्र Dimensional formula for specific resistance विशिष्ठ प्रतिरोध की परिभाषा किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता उस पदार्थ का वह गुण है , जो यह दर्शाता है कि वह कितनी तीव्रता के साथ धारा का प्रतिरोध करेगा। प्रतिरोधकता चालक के पदार्थ पर निर्भर करता है , जिस करना इसे चालक का विशिष्ठ प्रतिरोध भी कहते है। इसे ρ से प्रदर्शित करते है। इसका मात्रक ओम-मीटर होता है। यदि किसी चालक का प्रतिरोध R, चालक की लम्बाई l तथा चालक के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A हो तो चालक का विशिष्ठ प्रतिरोध ρ = RA/l ओम-मीटर विमीय-सूत्र ज्ञात करना विशिष्ठ प्रतिरोध का भौतिक सूत्र ρ = RA/l विशिष्ठ प्रतिरोध का विमीय सूत्र = प्रतिरोध R की विमा × क्षेत्रफल A की विमा / लम्बाई l की विमा विशिष्ठ प्रतिरोध का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -3 A -2 ][L 2 ]/[L 1 ] विशिष्ठ प्रतिरोध का विमीय सूत्र = [M 1 L 3 T -3 A -2 ]