प्रतिरोध का विमीय सूत्र Dimensional formula of resistance
प्रतिरोध का विमीय सूत्र Dimensional formula of resistance प्रतिरोध की परिभाषा किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर तथा उससे प्रवाहित विद्युत धारा के अनुपात को उसका विद्युत प्रतिरोध कहते हैं।इसे R से प्रदर्शित करते है। इसको मात्रक ℧ ओह्म में मापा जाता है। यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर V तथा उसमें प्रवाहित धारा I हो तो चालक का प्रतिरोध R = V/I ओह्म विमीय-सूत्र ज्ञात करना प्रतिरोध का भौतिक सूत्र R = V/I प्रतिरोध का विमीय सूत्र = वोल्ट V की विमा / धारा I की विमा प्रतिरोध का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -3 A -1 ]/[A 1 ] अतः प्रतिरोध का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -3 A -2 ]