विद्युत विभव का विमीय सूत्र Dimensional formula for electric potential
विद्युत विभव का विमीय सूत्र Dimensional formula for electric potential विद्युत विभव की परिभाषा किसी ईकाई धनावेश को अनन्त से किसी बिन्दु तक लाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उस बिन्दु का विद्युत विभव कहते हैं। अतः V = W/q जूल/कूलॉम दूसरे शब्दों में , किसी बिन्दु पर स्थित ईकाई बिन्दुवत धनावेश में संग्रहित वैद्युत स्थितिज ऊर्जा , उस बिन्दु के विद्युत विभव के बराबर होती है। विद्युत विभव को V के द्वारा दर्शाया जाता है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय इकाई वोल्ट है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना विद्युत विभव का भौतिक सूत्र V = W/q विद्युत विभव का विमीय सूत्र = कार्य W की विमा / आवेश q की विमा विद्युत विभव का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -2 ]/[A 1 T 1 ] अतः विद्युत विभव का विमीय सूत्र = [M 1 L 2 T -3 A -1 ]