निर्वात की विद्युतशीलता का विमीय सूत्र Dimensional formula of permittivity of vacuum
निर्वात की विद्युतशीलता का विमीय सूत्र Dimensional formula of permittivity of vacuum निर्वात की विद्युतशीलता की परिभाषा किसी पदार्थ की विद्युतशीलता पदार्थ का वह गुण है जो उस पदार्थ में विद्युत क्षेत्र उत्पन्न किये जाने पर उस पदार्थ द्वारा प्रदर्शित ' विरोध ' की माप बताता है। इसे ε 0 से प्रदर्शित करते है। इसका प्रयोग सर्वप्रथम कूलॉम ने अपने नियम में किया था , जिसके अनुसार , निर्वात में दो आवेशों के बीच लगने वाला आवेशित बल F = q 1 q 2 /4π ε 0 r 2 न्यूटन विमीय-सूत्र ज्ञात करना कूलॉम के नियम से निर्वात की विद्धुतशीलता ε 0 = q 1 q 2 / 4π Fr 2 निर्वात की विद्धुतशीलता का विमीय सूत्र = { q 1 q 2 } की विमा/ 4π बल F की विमा × त्रिज्या r 2 की विमा निर्वात की विद्धुतशीलता का विमीय सूत्र = [AT][AT]/[MLT -2 ][L 2 ] अतः निर्वात की विद्धुतशीलता का विमीय सूत्र = [M -1 L -3 T 4 A 2 ]