चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic flux
चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र dimensional formula of magnetic flux चुम्बकीय फ्लक्स की परिभाषा चुम्बकीय फ्लक्स वह भौतिक राशि है जो किसी तल से होकर गुजरने वाले चुम्बकीय क्षेत्र का सम्पूर्ण परिमाण की माप है। इसे संक्षेप में Φ m से निरूपित किया जाता है। इसका SI मात्रक वेबर ( weber) है , व्युत्पन्न मात्रक वोल्ट-सेकेण्ड है तथा CGS मात्रक ' मैक्सवेल ' है। किसी चुम्बकीय क्षेत्र में , किसी बिन्दु पर स्थित छोटे से तल से यदि Φ वेबर चुम्बकीय फ्लक्स गुजरता है तो उस क्षेत्र के लम्बवत चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व ( B) = Φ /A होगा , जहाँ A उस तल का क्षेत्रफल है। चुम्बकीय फ्लक्स अत्यन्त महत्वपूर्ण भौतिक राशि है क्योंकि किसी बन्द लूप में उत्पन्न विद्युतवाहक बल का मान उस लूप में स्थित चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के बराबर होता है (फैराडे का प्रेरण का नियम) विभिन्न स्थितियों में लगने वाले चुम्बकीय बल का परिमाण चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व ( B) का फलन होता है। उदाहरण के लिये , किसी चुंबकीय क्षेत्र में में गतिशील किसी आवेशित कण पर लगने वाला बल = q v B चुम्बकीय अभिवाह अदिश राशि है ...