पृष्ठीय आवेश घनत्व का विमीय सूत्र Dimensional formula for surface charge density
पृष्ठीय आवेश घनत्व का विमीय सूत्र Dimensional formula for surface charge density पृष्ठीय आवेश घनत्व की परिभाषा किसी चादर को दिया गया आवेश तथा चादर के क्षेत्रफल के अनुपात को आवेश का पृष्ठीय आवेश घनत्व कहते है। इसे 𝜎 से प्रदर्शित करते है इसका मात्रक कूलम-वर्ग मीटर होता है। यदि किसी चादर का पृष्ठीय क्षेत्रफल A तथा चादर को दिया गया आवेश Q है तो चादर का पृष्ठीय आवेश घनत्व σ = Q/A कूलॉम-वर्ग मीटर विमीय-सूत्र ज्ञात करना पृष्ठीय आवेश घनत्व का भौतिक सूत्र σ = Q/A पृष्ठीय आवेश घनत्व का विमीय सूत्र = आवेश Q की विमा / क्षेत्रफल A की विमा पृष्ठीय आवेश घनत्व का विमीय सूत्र = [M 0 L 0 T 1 A 1 ]/[M 0 L 2 T 0 A 0 ] अतः पृष्ठीय आवेश घनत्व का विमीय सूत्र = [M 0 L -2 T 1 A 1 ]