Posts

Showing posts with the label b}

वाण्डर वाल्स् नियतांक {a, b} का विमीय सूत्र Dimensional formula for van der Waals constant {a, b}

Image
वाण्डर वाल्स् नियतांक  {a, b} का विमीय सूत्र परिभाषा वान डर वाल्स समीकरण , गैसों के अवस्था का समीकरण है जिसे वान डर वाल्स ने 1877 में प्रस्तुत किया था। वास्तविक गैसें , आदर्श गैस समीकरण का ठीक से पालन नहीं करतीं , जबकि वान डर वाल्स का समीकरण काफी सीमा तक वास्तविक गैसों के व्यवहार का ठीक से वर्णन करता है।  इसका भौतिक समीकरण {P + an 2 /V 2 }{V – nb} = nRT जहाँ R सार्वत्रिक गैस नियतांक है , T गैस का ताप है , P दाब है तथा V आयतन तथा a और b वान डर वाल्स गैस नियतांक है। विमीय-सूत्र ज्ञात करना   वाण्डर वाल्स् गैस समीकरण {P + an 2 /V 2 }{V – nb} = nRT a का विमीय सूत्र = PV 2 का विमीय सूत्र अतः a का विमीय सूत्र = [ M 1 L 5 T -2 ] b का विमीय सूत्र = आयतन V का विमीय सूत्र अतः a का विमीय सूत्र = [ L 3 ]