वाण्डर वाल्स् नियतांक {a, b} का विमीय सूत्र Dimensional formula for van der Waals constant {a, b}

वाण्डर वाल्स् नियतांक {a, b} का विमीय सूत्र

परिभाषा
वान डर वाल्स समीकरण, गैसों के अवस्था का समीकरण है जिसे वान डर वाल्स ने 1877 में प्रस्तुत किया था।
वास्तविक गैसें, आदर्श गैस समीकरण का ठीक से पालन नहीं करतीं, जबकि वान डर वाल्स का समीकरण काफी सीमा तक वास्तविक गैसों के व्यवहार का ठीक से वर्णन करता है। इसका भौतिक समीकरण

{P + an2/V2}{V – nb} = nRT

जहाँ R सार्वत्रिक गैस नियतांक है, T गैस का ताप है, P दाब है तथा V आयतन तथा a और b वान डर वाल्स गैस नियतांक है।
विमीय-सूत्र ज्ञात करना 

वाण्डर वाल्स् गैस समीकरण {P + an2/V2}{V – nb} = nRT

a का विमीय सूत्र = PV2 का विमीय सूत्र

अतः a का विमीय सूत्र = [M1L5T-2]

b का विमीय सूत्र = आयतन V का विमीय सूत्र

अतः a का विमीय सूत्र = [L3]

Comments

Popular posts from this blog

चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic flux

स्थिति-समय ग्राफ Position-Time Graph

ऊष्मा चालकता गुणांक का विमीय सूत्र Dimensional formula of thermal conductivity coefficient