प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र // dimensional formula of planck's constant
| प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र dimensional formula of planck's constant |
प्लांक नियतांक का
विमीय सूत्र // dimensional formula of planck's constant
प्लांक नियतांक की परिभाषा
प्लांक के अनुसार विकिरण का उत्सर्जन अथवा अवशोषण सतत न होकर निश्चित ऊर्जा के बंडलों या पेकिटो के रूप में होता है। जिसे फोटोन कहते है। प्रत्येक फोटोन में निश्चित संवगे निहित होता है, जिसका मान विकिरण की आवृति के समानुपती होता है। यदि विकिरण की आवृति ν है तो प्रत्येक फोटोन से सम्बन्धित ऊर्जा E=hν तथा संवेग P=hν/c जहाँ, h प्लांक नियतांक है जिसका मान 6.6 × 1030 जुल-सेकण्ड तथा c प्रकाश की चाल है जिसका मान 3 × 108 मीटर/सेकण्ड होता है।विमीय-सूत्र ज्ञात करना
प्लांक नियतांक का भौतिक सूत्र h = E/νप्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = ऊर्जा E का विमीय सूत्र/आवृति ν का विमीय सूत्र
प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = [M1L2T-2]/[T-1]
अतः प्लांक नियतांक का विमीय सूत्र = [M1L2T-1]
Comments
Post a Comment