ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for Temperature
ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for Temperature |
ताप का विमीय सूत्र dimensional formula for Temperature
तापमान किसी वस्तु की उष्णता की
माप है, अर्थात्, तापमान से यह पता चलता है कि कोई वस्तु ठंढी है या गर्म। उदाहरणार्थ, यदि किसी एक वस्तु का तापमान 20
डिग्री है और एक दूसरी वस्तु का 40 डिग्री,
तो यह कहा जा सकता है कि दूसरी वस्तु प्रथम वस्तु की अपेक्षा गर्म
है। गैसों के अणुगति सिद्धान्त के विकास के आधार पर यह माना जाता है कि
किसी वस्तु का ताप उसके सूक्ष्म कणों (इलेक्ट्रॉन, परमाणु
तथा अणु) के यादृच्छ गति (रैण्डम मोशन) में निहित औसत गतिज ऊर्जा के समानुपाती
होता है।
विमीय-सूत्र ज्ञात करना
ताप एक मूलभूत भौतिक राशि है अतः इसका विमीय सूत्र कोई एक प्रतीक चिन्ह होगा। भौतिकी में ताप की विमा को प्रकट करने के लिए θ प्रयुक्त किया जाता है।
अतः ताप का विमीय सूत्र =[θ]
Comments
Post a Comment