गणना में सार्थक अंक Significant Figures in Calculation

गणना में सार्थक अंक Significant Figures in Calculation

जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग की गणना के बाद जो परिणाम प्राप्त होता है उसको सार्थक अंकों में लिखने के निम्नलिखित नियम होते है-

  1. राशियों को जोड़ने अथवा घटाने के बाद प्राप्त परिणाम में दशमलव के बाद केवल उतने ही अंक लेने चाहिए जितने कि जोड़ने अथवा घटाने वाली किसी राशि में दशमलव के बाद कम से कम होते है। 
  2. दो मापी गई राशियों के गुणनफल अथवा भागफल में कुल उतने ही सार्थक अंक जितने कि कम से कम किसी दी गई राशि में है। 

Comments

Popular posts from this blog

वेग-समय ग्राफ Velocity-Time Graph

स्थिति-समय ग्राफ Position-Time Graph

दिये गये भौतिक सम्बंध की विमीय रूप से सत्यता की जाँच करना