विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र Dimensional formula of electric dipole moment
विद्युत द्विध्रुव
आघूर्ण का विमीय सूत्र
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा
अल्प दूरी पर स्थित दो समान परिमाण एवं विपरीत प्रकृति के आवेश से
बना निकाय विद्युत द्विध्रुव कहलाता है। विद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण द्विध्रुव
निकाय की शक्ति को प्रदर्शित करता है। इसे p से प्रदर्शित
करते है, इसका मान दोनों आवेशों में से किसी एक आवेश के
परिमाण एवं दोनों आवेशों के बीच की दूरी के गुणनफल के बराबर होता है। यह एक सदिश
राशि है जिसकी दिशा धनावेश से ऋणावेश की और होती है। इसका SI मात्रक कूलॉम-मीटर होता है। इसका एक अन्य मात्रक डेबाई होता है। 1 डेबाई का मान 3.3 × 10-31कूलॉम-मीटर होता
है।
विमीय-सूत्र ज्ञात करना
विद्युत द्विध्रुव
आघूर्ण का भौतिक सूत्र p = q (2l)
विद्युत द्विध्रुव
आघूर्ण का विमीय सूत्र = आवेश q की विमा × बीच की लम्बाई (2l) की विमा
विद्युत द्विध्रुव
आघूर्ण का विमीय सूत्र = [M0L0T1A1][M0L1T0A0]
अतः विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का विमीय सूत्र = [M0L1T1A1]
Comments
Post a Comment