ऊष्मा धारित का विमीय सूत्र / dimensional formula of heat capacity
ऊष्मा धारित का विमीय सूत्र / dimensional formula of heat capacity |
ऊष्मा धारित का विमीय सूत्र / dimensional formula of heat capacity
परिभाषा
किसी पदार्थ के द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस पदार्थ की ऊष्मा धारिता (Heat capacity) कहते हैं। इसे C से प्रदर्शित करते है तथा इस भौतिक राशि का एस आई मात्रक जूल प्रति केल्विन (J/K) है।विमीय-सूत्र ज्ञात करना
ऊष्मा धारिता का सूत्र = Q/∆tऊष्मा धारिता का विमीय सूत्र = ऊष्मा का विमीय सूत्र/ताप का विमीय सूत्र
ऊष्मा धारिता का विमीय सूत्र = [M1L2T-2]/[θ]
अतः ऊष्मा धारिता विमीय सूत्र = [M1L2T-2θ-1]
Comments
Post a Comment