चुम्बकीय प्रेरण का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic induction

चुम्बकीय प्रेरण का विमीय सूत्र dimensional formula of magnetic induction

चुम्बकीय प्रेरण की परिभाषा
किसी चालक को किसी परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर उस चालक के सिरों के बीच विद्युतवाहक बल उत्पन्न होने को विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic induction) कहते हैं। उत्पन्न विद्युत्वाहक बल का मान गणितीय रूप से फैराडे का प्रेरण का नियम द्वारा दिया जाता है। प्रायः माना जाता है कि फैराडे ने ही 1831 में विद्युतचुम्बकीय प्रेरण की खोज की थी। इसे B से प्रदर्शित करते है, इसका मात्रक टेसला है। चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन से उत्पन्न वैद्युत वाहक बल 
ε = dϕE/dt वॉल्ट

कूलॉम का प्रयोग उपकरण

 

विमीय-सूत्र ज्ञात करना

चुम्बकीय प्रेरण का भौतिक सूत्र B = ϕ/A

चुम्बकीय प्रेरण का विमीय सूत्र चुंबकीय फ्लक्स ϕ की विमा/क्षेत्रफल A की विमा

चुम्बकीय प्रेरण का विमीय सूत्र = [M1L2T-2A-1]/[L2]

चुम्बकीय प्रेरण का विमीय सूत्र = [M1L0T-2A-1]

Comments

Popular posts from this blog

वेग-समय ग्राफ Velocity-Time Graph

स्थिति-समय ग्राफ Position-Time Graph

दिये गये भौतिक सम्बंध की विमीय रूप से सत्यता की जाँच करना