चुम्बकीय तीव्रता का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic intensity
चुम्बकीय तीव्रता का विमीय सूत्र Dimensional formula of magnetic intensity
चुम्बकीय तीव्रता की परिभाषा
यह चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा किसी पदार्थ के चुम्बकन की मात्रा को
प्रदर्शित करता है। निर्वात में चुम्बकीय प्रेरण एवं निर्वात की चुम्बकीय
पारगम्यता के अनुपात को चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता कहलाता है। इसे H से प्रदर्शित करते है। अतः इसका मान H = B/μ एम्पियर/मीटर, CGS पद्धति में इसका मात्रक ऑर्स्टेड होता है।
विमीय-सूत्र ज्ञात करना
चुम्बकीय तीव्रता का भौतिक
सूत्र H = B/μ
चुम्बकीय तीव्रता का विमीय
सूत्र = चुम्बकीय
क्षेत्र B की विमा/ चुम्बकशीलता μ की विमा
चुम्बकीय तीव्रता का विमीय सूत्र = [M1L0T-2A-1]/[M1L1T-2A1]
चुम्बकीय तीव्रता का विमीय सूत्र = [M0L-1T0A-1]
Comments
Post a Comment